"कांग्रेस (Congress) को एक के बाद एक नए झटके लगते हुए दिखाई दे रहे हैं. जयवीर शेरगिल ने बीजेपी का हाथ थाम लिया है. उन्होंने 24 अगस्त को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
जयवीर शेरगिल पंजाब से कांग्रेस के ऐसे बड़े नामों में शामिल हैं जिन्होंने पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. जयवीर से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद उन्होंने बीजेपी का हाथ थाम लिया.
जयवीर शेरगिल को भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया है साथी कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बना दिया गया है.